पांचवें चरण के मतदान से ठीक पहले रविवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. अखिलेश ने कहा, ‘पीएम मोदी मन की बात की लेकिन यूपी की जनता को इंतजार है कि आप काम की बात कब करेंगे.’

पीएम पर अखिलेश का तंज
अखिलेश ने कहा कि पीएम बताएं कि उन्होंने यूपी में कौन-सा काम किया है. अखिलेश ने लैपटॉप और बिजली देने में भेदभाव के आरोपों को सिरे से खारिज किया. पीएम मोदी ने यूपी में चुनावी सभा के दौरान लैपटॉप एक खास समुदाय को बांटने का अखिलेश बोले- ‘जनता को हमारे काम पर भरोसा है. हमने काशी को 24 घंटे बिजली देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं.’

रविवार को अखिलेश यादव छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए महाराजगंज में थे. भारी भीड़ के बीच अखिलेश ने पीएम के नकल वाले आरोपों का जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि पीएम का लाखों का सूट भी तो नकल की ही देन थी.

नोटबंदी को लेकर भी सवाल
साथ ही अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी चाहें तो किसानों का कर्ज माफ कर सकते हैं, लेकिन वे किसानों के हित में कदम नहीं उठाएंगे केवल चुनावी भाषणों में इसका जिक्र करेंगे. अखिलेश ने नोटबंदी को लेकर भी पीएम पर कटाक्ष किया.डिंपल ने भी साधा निशाना
वहीं अखिलेश की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव ने भी पानी पी-पीकर बीजेपी को कोसा. डिंपल ने पीएम मोदी के बिजली वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन पर बिजली को हिंदू-मुसलमान बनाने का आरोप लगाया.
डिंपल यादव ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया. डिंपल ने कहा कि जो गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं वो रक्षाबंधन की बात न भूलें.

गौरतलब है कि यूपी में पांचवें चरण की वोटिंग होगी. 11 जिले के 51 सीटों पर 1 करोड़ 84 लाख मतदाता 617 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लेंगे. इसी दौर अमेठी और अयोध्या जैसे वीवीआईपी सीटों पर भी मतदान होगा.

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *