टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस-10 के बारे में तो आप अच्छे से जानते है ही जिसमे हमे काफी खुराफात देखने को मिल चुकी है व इस शो में हमे खूबसूरत नीतिभा कौल भी नजर आई थी जो की बिग बॉस10 के विनर मनवीर गुर्जर की बेस्ट फ्रेंड भी है.

अब एक बार फिर से हमे उनके बारे में पता चला है की यह मोहतरमा आजकल सोशलमीडिया साइट्स इंस्टाग्राम पर भी अपना काफी समय व्यतीत कर रही है व साथ ही साथ बिग बॉस के घर से निकलने के बाद से ही यह खूबसूरत मोहतरमा नितिभा कौल अब जो की एक मॉडल बन गई हैं और ‘माइन एन यूर वेडिंग शो’ नाम के फेमस ब्रैंड के साथ अपना पहला काम भी शुरु कर चुकी हैं.
अपने पहले प्रोजेक्ट के तौर पर नितिभा ने फोटोशूट कराया था जिसमें वो एक डॉल की तरह खूबसूरत नजर आ रही थीं. इसके अलावा नितिभा दिल्ली के कई सारे इवेंट को जज भी कर चुकी हैं. नितिभा कई कॉन्सर्ट्स में सोलो परफॉर्मेंस भी देती नजर आईं है.

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *