फेसबुक पर वीडियो जारी कर रोटी की जंग छे़ड़ने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर को बर्खास्त कर दिया गया है. इस पर तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए बयां किया है.

शर्मिला ने सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड कर कहा कि अगर सच्चाई सामने लाने का ये सिला दिया गया है तो कौन सी मां अपने बच्चों को और कौन पत्नी अपने पति को सेना में भेज पाएगी. उन्होंने इस फैसले को गलत बताया और इस पर नाराजगी जाहिर की है.
बता दें कि इस साल 9 जनवरी को बीएसएफ के एक जवान तेजबहादुर यादव ने वीडियो जारी करके सीमा पर जवानों की दयनीय स्थिति के बारे में देश का ध्यान खींचा था.
इसमें तेजबहादुर यादव ने बीएसएफ के जवानों को खराब खाना परोसे जाने की शिकायत की थी. इस वीडियो के बाद अर्ध सैनिक बल के कई जवानों ने वीडियो जारी कर अफसरों द्वारा किए जाने वाले भेदभाव का मुद्दा उठाया था.फेसबुक पर पोस्ट किए गए विडियो में बीएसएफ जवान ने घटिया खाना दिए जाने और अफसरों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था.

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *