गूलरभोज 31 मई- जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में
देर सायं पूर्व मा0 विद्यालय ग्राम मझरा आनन्द सिंह कूल्हा,गूलरभोज में जन
समस्याओं के समाधान हेतु बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में
समस्याओं के निदान के लिये जनसमूह उमडां। शिविर में लगभग 100 शिकयतें दर्ज
की गई। जिलाधिकारी द्वारा कतिपय समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। इस
मौके पर जिलाधिकारी द्वारा हाल ही में आये आंधी तूफान से लोगों की हुई
क्षति के मुआवजे के तौर पर 14 पीडित व्यक्तियों को क्रमषः1900-1900 रूपये
के चैक वितरित किये गये।
 

 जिलाधिकारी ने कहा कि लघुतर समस्याओं के लिये जनता
को जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पडे इस लिहाज से ग्रामीण क्षेत्रों में
बहुउद्देषीय शिविर लगाये जा रहे है। शिविर के दौरान क्षेत्रीय जनता ने
हैण्डपम्प स्थापना,नाली व सडक निर्माण,शौचालय निर्माण व विद्युत सम्बन्धी
आदि ज्वलंत समस्यायें जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जनता द्वारा इलाके में
लगभग 300 हैण्डपम्प लगाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित
अधिकारियों से कहा कि वह जन आवष्यकता के अनुसार सर्वे करें तथा उचित दूरी
पर हैण्डपम्प स्थापित किये जाये। जिलाधिकारी ने विद्युत पोल के बावत बताया
कि विद्युत पोल भारत सरकार की स्कीम के मुताबिक लगाये जायेगें। उन्होंने
सीसी मार्ग, नाली व नाले के निर्माण कार्य मनरेगा से कराये जाने का आष्वासन
दिया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गदरपुर तीरथपाल सिंह को निर्देश दिये
कि हाल ही में आये तूफान से क्षेत्र के लोगों का जो नुकसान हुआ है उसका
मुआवजा सम्बन्धित को शीघ्र वितरित किया जाय। गांववासियों द्वारा जिलाधिकारी
को बताया गया कि वन विभाग द्वारा क्षेत्रवासियों को लकडी के परमिट कम दिये
जा रहे जबकि बाहरी लोगों को परमिट ज्यादा दिये जाते हैं, इस प्रकरण को
गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश
दिये कि ग्रामवासियों को उनकी हक हकूक के अनुरूप लकडी उपलब्ध होनी
चाहिये।गाववालों ने बताया कि क्षेत्र के रा0पूर्व मा0 विद्यालय में छात्रों
को समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति उपलब्ध करा दी गई है, किन्तु
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अभी तक छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खातों
में जमा नही की गई है। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में षिक्षा विभाग के
अधिकारी को तत्काल मामले की जांच के निर्देष देते हुये छात्रवृत्ति छात्रों
को उपलब्ध कराने को कहा। 
जिलाधिकारी
ने बताया कि षासन की मंशा के अनुसार  जनपद के दूरस्थ व पिछडेें इलाकों में
माह में ब्लाकवार बहुउद्देशीय षिविर गर्मी के मौसम को दृश्टिगत रखते हयुे
सायं काल में लगाये जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों का लाभ
उठा सकें। षिविर में स्वास्थ्य,कृषि ,उद्यान,समाज कल्याण,सेवायोजन,ग्राम्य
विकास,पशु पालन,विद्युत,षिक्षा आदि विभागों द्वारा अपने -अपने स्टाल लगाकर
लोगों की योजनाओं की जानकारी दी गई एवं लाभान्वित किया गया ।  षिविर के
दरिम्यान 18 लोगों के शौचालय निर्माण के आवदेन प्राप्त हुये । इसी प्रकार
21 लोगों ने परिवार नकल दिये दिये जाने के आवेदन,13 पेंषन फार्म,01 जन्म
प्रमाण पत्र,बीपीएल प्रमाण पत्र के लिये 19 फार्म जमा हुये। इसके अलावा शिविर में 35 लोगोे को बृद्धावस्था पेंषन,15 को विधवा पेंषन,10 को विकलांग
पेंशन,15 को किसान पेंशन,05 को राश्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,05 को षादी व
बीमारी योजना व 10 लोगों को गोैरा देवी कन्याधन योजना के फार्म वितरित
किये गये। इसके साथ ही 14 किसानों को सब्जी बीज बांटे गये। 05 व्यक्तियों
की विद्युत समस्यायें निस्तारित की गई। 05 लोगों के बैंक आफ बडौदा प्रधान
मंत्री जीवन एवं दुर्घटना बीमा सुरक्षा योजना के फार्म भरे गये। स्वास्थ्य
विभाग द्वारा 20 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं 05 विकलांग जनों विकलांग
प्रमाण पत्र दिये गये। षिविर के दौरान जिला सूचना विभाग द्वारा षासन की
उपलब्धियों पर आधारित प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया। 
शिविर
के दौरान धीरेन्द्र सिंह ने सडक निर्माण की समस्या,कूल्हा के ग्राम प्रधान
ने शिक्षा विभाग से गांव में पुस्तकालय बनाने की बात कही। तिलपुरी नं0-1
के गांवावासियों ने सडक निर्माण कराये जाने की बात रखी। वही जीत सिंह ने विद्युत मीटर तथा पुश्कर सिंह ने विद्युत पोल लगाये जाने की
मांग की तथा राम सिंह व सुमलों देवी ने इन्दिरा आवास उपलब्ध कराये
जाने,तुलसी देवी व कान्ति देवी ने नाली निर्माण की बात रखी।

शिविर
में सीडीओ इवा आशीष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी तीरथपाल सिंह,विधायक अरविन्द
पाण्डेय,सीओ राजीव मोहन,बीडीओ तेजवाला आर्य,ग्राम प्रधान सुनीता देवी के
अलावा पुश्पा देवी,धीरेन्द्र सिंह रावत,रेखा देवी रावत,कैलाश तिवारी,सुक्खो
देवी,राजेन्द्र पाल सिंह,षंकर सिंह नगरकोटी सहित सीएमओ डाॅ0 एचके
जोषीशी,ई्रई लोनिवि अशोक कुमार,ललित मोहन,जिला षिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह
व केके वाश्र्णेय समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं
क्षेत्रीय जनप्रतिधि उपस्थित थें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *