जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से
जानकारी दी है कि 15 एवं 16 अप्रेल  2015 को जिला सेवायोजन कार्यालय में
300 सिक्योरिटी गार्ड तथ 50 सिक्योरिटी सुपरवाइजर पदों हेतु भर्ती मेला
आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस भर्ती हेतु सिक्योरिटी स्किल
काउंसिल (इण्डिया) लि0 देहरादून को आमन्त्रित किया गया है। सुश्री जैन ने
बताया कि सिक्योरिटी गार्ड हेतु शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल पास आयु 18 से
35 वर्श लम्बाई 168 सेमी0, जबकि सिक्योरिटी सुपरबाइजर हेतु शैक्षिक योग्यता
स्नातक आयु सीमा 21 से 35 वर्ष  तथा लम्बाइ 170 सेमी0 होनी चाहिये।
उन्होने बताया कि पदोके  चयन हेतु 15 एवं 16 अप्रेल को लिखित परीक्षा एवं
षारीरिक नाप तोल लिया जायेगा। जिसके लिये अभ्यर्थियों से पंजीकरण शुल्क के
रूप में 150 रूपया देय होगा। उन्होने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड को रू0
6000 तथा सुपरवाइजर को रू0 7000 हजार देय होगा। इस सम्बन्ध मंे उक्त अर्हता
रखने वाले बेरोजगार अभ्यार्थियों से सुश्री जैन ने आग्रह किया है कि वह इस
भर्ती मेले में  अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *