कानूनी जानकारी – बाल विवाह कानूनी अपराध

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join
यह सर्वविदित है कि बच्चो की शादी घोर अन्याय है क्योंकि यह एक बच्चें घड़े की तरह होते है जो कि वैवाहिक जीवन की कठोरता को सहन करने एवं अपने दायित्वो को निभाने मे सक्षम नही होते है । इसलिए वाल विवाह से एक कमजोर संतान एवं परिवार की नींव बनती है जो कि समाज के लिए घातक है । अतः यह समाज सेवी संस्थान का ही कर्त्तव्य है कि यह जन प्रचार से इसकी रोक-घाम करे अपितु सजग प्रशासन को भी अपना सक्रिय सहयोग देना जरूरी है । बाल-अबरोध कानून की जानकारी हर व्यक्ति को होनी परम आवश्यक है । बाल विवाह अवरोध अधिनियम 1923 के महत्वपूर्ण प्रावधान इस प्रकार है :-

बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम | Child Marriage Restraint Act

       18 साल से उपर का लेकिन 21 साल से कम उम्र का लड़का अगर 18 साल से कम उम्र की लडकी से शादी करता है तो उसे 15 दिन तक का कारावास और 1000/- रु० जुर्माना या दोनों इस अधिनियम की घारा – 3 मे किये जा सकता है । इसी प्रकार यदि 21 साल से अधिक उम्र का लडका 18 साल से कम उम्र की लडकी से शादी करता है तो घारा – 4 मे तीन माह की कैद और जुर्माना किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त बाल विवाह करवाने वाले माता – पिता , रिश्तेदार , बाराती , विवाह करवाने वाले पंडित  पर भी वाल – विवाह करवाने मे अपना सक्रिय योगदान देने के परिणाम स्वरूप इस अधिनियम के अंतर्गत तीन माह की कैद और जुर्माना हो सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *